Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एलओसी बॉर्डर (LoC) के करीब के पुंछ में बुधवार को दो आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना (Indian Army) के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी दी, मठभेड़ के बाद मौके से एक आतंकवादी का शव बरामद हुआ है. उसे पास से कुछ खतरनाक हथियारों और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. वहीं दूसरे आतंकी के शव को ढूंढ़ने के लिए अभियान जारी है.
कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि, मंगलवार की रात पुंछ के मांडी सेक्टर में दो आतंकवादी (Terrorists) द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने की ख़बर मिली. सेना को इनपुट मिलने के बाद से ही सुरक्षाबल सतर्क हुए और एक सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया गया. कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि, ‘आतंकवादियों को तत्काल पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. प्रतिकूल भौगोलिक स्थिति, घने जंगल आदि का इस्तेमाल कर आतंकवादियों ने काफी देर तक सुरक्षाबलों को उलझाये रखा.’
भीषण मुठभेड़ में मारे गए आतंकी
कर्नल सुनील ने कहा कि, सुरक्षा बलों ने बुधवार को ही दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि मंगलवार आधी रात को मांडी के सावजियान इलाके में अंधेरे का फायदा उठाकर दो आतंकवादी बॉर्डर पर करते देखे गए. सुरक्षाबलों के रोकने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही आतंकियों को ढेर कर दिया.