Terrorist Attack: घुसपैठ के मंसूबे को साथ आया था आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया ढेर... एक और घुसपैठ नाकाम...

Written By Last Updated: Oct 29, 2023, 08:25 PM IST

Indian Army: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले LoC बॉर्डर पर जुमागुंड सेक्टर में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने आतंकियों के कश्मीर में घुसपैठ (Infiltration in J&K) के मंसूबे पर फिर से पानी फेर दिया है. नियंत्रण रेखा (LoC Border) पर घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. पुलिस (J&K Polic) ने इस इलाके में एक काउंटर टेरररिज्म ऑपरेशन (Counter Terrorism Operation) चलाकर एक आतंकी को विफल कर दिया है. 

सुरक्षाबलों की ज्वॉइंट टीम ने किया ढेर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की 2 बिहार युनिट और कुपवाड़ा पुलिस की ज्वॉइंट टीम (Joint Operation) ने कुपवाड़ा के जुमागुंड सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को ढेर कर दिया है. आतंकी को ढेर करने के बाद सेना और पुलिस सुरक्षा बल अभी भी घुसपैठ वाले इलाके में मौजूद हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कुपवाड़ा में 5 आतंकी ढेर

आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षाबलों और पुलिस ने गुरुवार को कुपवाड़ा में एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया था. जांच से पता चला के ये पांचों आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे उसके लिए काम करते थे. सुरक्षाबलों ने LoC पर घुसपैठ कर रहे इन 5 आतंकियों के भी मंसूबों पर पानी फेर दिया था. यहां मौजूद सुरक्षाबल के जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर उचित कार्रवाई की थी. मारे गए इन पांच आतंकियों के हवाले से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला था.