Terrorist Attack Failed: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला IED, ट्रैफिक रोक कर किया नाकाम...

Written By Last Updated: Sep 11, 2023, 12:59 PM IST

IED on Road: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सेना (Indian Army) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. सुरक्षा बलों ने घाटी (Terrorist Attack in Kashmir Valley) में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है. श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे  पर मौजूद हंजीवेरा पट्टन में सुबह-सुबह एक संदिग्ध IED देखी गई. स्थानीय लोगों ने त्वरित निर्णय लेते हुए इसकी सूचना सुरक्षाबलों दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और सेना की बॉम स्कवॉड (Bomb Squad) ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. जिसके बाद बॉम स्क्वॉड के विशेषज्ञ ने IED की जांच करने के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया है. 

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे  पर सोमवार सुबह हाईवे पर मौजदू हंजीवेरा पट्टन इलाके में स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों को एक IED जानकारी दी. ख़बर मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और बॉम स्क्वॉड मौके पर पहुंची.  

IED पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने सबसे पहले हाईवे के ट्रैफिक को रोका. जिसके बाद बॉम स्क्वॉड विशेषज्ञों ने IED की जांच की. फिलहाल बॉम स्क्वॉड ने IED को नाकाम कर दिया गया है. इसके बाद संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया.