Terrorist Attack in J&K: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुए छात्र की ने गुरूवार को दम तोड़ दिया. संदिग्ध आतंकियों ने बुधवार को अनंतनाग के एक छात्र को गोली मारी थी. घटना के बाद छात्र को श्रीनगर के सौरा स्थित SKIMS में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां गुरूवार को छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि अनंतनाग के वात्रिगाम के रहने वाले साहिल बशीर डार 10वीं कक्षा का छात्र था. जिसे आतंकियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया.
आपको बता दें कि आतंकियों ने बुधवार की शाम साहिल डार को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां अब तक उसका इलाज जारी रहा.
सेना ने लिया एक्शन- आतंकी ढेर
गौरतलब है कि छात्र पर गोलीबारी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की.
कुलगाम में दो आतंकी ढेर
आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुलगाम जिले में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दरअसल ये दोनों ही आतंकी कुलगाम के कुज्जर इलाके में मौजूद एक घर में छिपकर पनाह ले रहे थे. जिसके बाद सेना के सर्च ऑपरेशन में दोनों का एनकाउंटर हो गया. दोनों आतंकियों में से एक बासित अमीन भट और दूसरा फैसल साकिब अहमद लोन है. सेना को दोनों ही आतंकियों के पास से एक-एक AK Series की राइफल मिली.