Jammu And Kashmir Weather: जम्मू कश्मीर में ठंड लोगों का बेहाल कर रही है, कश्मीर में लोग बर्फबारी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बारिश न होने से किसानों को ही नहीं आम जनता को भी परेशानी होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है, श्रीनगर में जल्द ही सर्दी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी से 2 फरवरी तक लगातार कभी पहाड़ी इलाको में हल्की बर्फबारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ 25 जनवरी के बाद ही कोहरे से राहत मिलेगी, कोहरे से राहत मिलते ही मौसम में बदलाव दिखने को मिलेगा. वहीं, इन सब के बाद बीच-बीच में धूप जरूर राहत देगी.
जम्मू कश्मीर में आम दिनों के मुकाबले सुबह के वक्त अब ठंड कुछ कम है पहले के मुताबिक लेकिन जब लगता कि घूप खिलेगी और कुछ राहत मिलेगी, तब कोहरे और शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाता है. कश्मीर में बर्फ वाली सर्दी की वजह से रात में कड़ाके की कंपा देने वाली ठंड हो रही है. श्रीनगर की तुलना में जम्मू में ज्यादा सर्दी है. यहां अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम था. जम्मू घने कोहरे की गिरफ्त में है. जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर है.
श्रीनगर का अधिकतम तापमान 12.0, काजीगुंड 12.0, पहलगाम 10.7, कुपवाड़ा 12.3, कुकरनाग 11.5, गुलमर्ग 6.0 डिग्री सेल्सियस वहीं, जम्मू में तापमान 10.7, बनिहाल 14.6, बटोत 13.2, कटड़ा 16.4 भद्रवाह 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तापमान शून्य से नीचे 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोकेरनाग शहर में शून्य से नीचे 2.4 डिग्री और कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कश्मीर 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है. इस वजह से 40 दिनों की अधिक सर्दी होने वाली है. शीत लहर की वजह से तापमान बेहद नीचे चला जाता है.