Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जाएज़ा लेने के लिए इलेक्शन कमीशन की टीम तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच गई है . दस सदस्यों की इस टीम की नेतृत्व खुद चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कर रहे हैं .
इलेक्शन कमीशन की टीम मंगलवार को श्रीनगर के शेर कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पहुंची. जहां, चुनाव आयोग की टीम ने घाटी की अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की .
गौरतलब है कि चीफ इलेक्शन कमिश्रर से मुलाकात करने वालों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना इटू , नासिर असलम और पीडीपी के गुलाम नबी लोन हंजूरा शामिल थे . इसके अलावा बीजेपी , कांग्रेस , CPI (M) और आम आदमी पार्टी के नुमाइंदों ने भी इलेक्शन कमीशन की टीम से मुलाकात की . इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के प्रतिनिधियों ने इलेक्शन कमीश्नर के समक्ष लोकसभा के साथ-साथ असेंबली इलेक्शन का मुद्दा उठाया .
इसके अलावा, इलेक्शन कमीशन की टीम आज शाम में जम्मू कश्मीर के चीफ इलेक्शन ऑफिसर पी.के. पोले के साथ ही सिविल और पुलिस इंतेजामिया के सीनियर अफसरान के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों का जाएज़ा लेगी .
वहीं, बुधवार 13 मार्च को इलेक्शन कमीशन की टीम जम्मू पहुंचेगी . जम्मू में भी राजनीतिक दलों का प्रतिनिधि मंडल कमीशन से मिलेगा . इस बैठक में सीनियर अफसरान के साथ मीटिंग होगी .
आपको बता दें कि राजनीतिक दलों की ओर से लोकसभा के साथ-साथ असेंबली इलेक्शन की मांग के मद्देनजर, इलेक्शन कमीशन की टीम का जम्मू कश्मीर दौरा काफी अहम माना जा रहा है .