Target Killing in J&K: आतंकियों ने यूपी के श्रमिक को मारी गोली, 24 घंटे के भीतर दूसरा हमला...

Written By Last Updated: Oct 30, 2023, 06:35 PM IST

Terrorist Attack in J&K: जम्मू कश्मीर में आतंकियों को आतंक दोबारा शुरू हो रहा है. बीते 24 घंटों में आतंकियों ने दो हमले किए. आतंकियों ने सोमवार को कश्मीर के पुलवामा में उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक की गोलियां बरसा दी. आतंकियों के इस हमले में श्रमिक की जान चली गई. इससे पहले बीते रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर पुलिस के एक इंस्पेक्टर को अपनी गोली का निशाना बनाया था. गोली लगने से पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यूपी के उन्नाव से ताल्लुक रखता है श्रमिक

पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर आतंकियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में एक श्रमिक पर गोलियों से हमला किया. जिसमें 38 वर्षीय श्रमिक मुकेश कुमार की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से ताल्लुक रखने वाले श्रमिक जान चली गई है. आतंकी हमले की खबर मिलते पुलिस सुरक्षाबल मौके पर पहुंचा. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर, जांच शुरू की गई.

ईंट के भट्टे पर करता था काम

सूत्रों के मुताबिक, यूपी से आया मुकेश पुलवामा में ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता था. वारदात वाले दिन उसने कुछ सामान लेने के लिए नजदीकी दुकान का रुख किया. जहां आतंकियों ने उसपर तोबड़-तोड़ गोलीयां बरसा दीं.

DGP ने कहा- आतंकियों को मिलेगी सजा

आपको बता दें कि इन दोनों ही हमलों के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इन दोनों ही आतंकी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ तत्व ऐसे हैं जो कश्मीर मे शांति नहीं देखना चाहते. वहीं, कश्मीर के ADGP विजय कुमार व दूसरे पुलिस अधिकारी इन दोनों ही मामलों की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि इन आतंकियों को उचित सज़ा मिलेगी...