INDIA Alliance seat sharing talks: 25 फरवरी यानि रविवार को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र शासित प्रदेश में सीट बंटवारे पर इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों - नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी - के साथ बातचीत चल रही है.
क्या कहा वानी ने?
एक समारोह ने वानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "लोग जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे क्योंकि एनसी और पीडीपी के साथ (सीट-बंटवारे समझौते पर) बातचीत चल रही है और हम संसदीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे." बता दें राजौरी और पुंछ जिलों के कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता वानी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल भी हुए.
वानी ने की लोगो से अपील
विकार रसूल वानी ने आगे कहा कि, "लोगों से मेरी अपील है कि वे कांग्रेस और हमारे गठबंधन सहयोगियों को मजबूत करें ताकि उनके सभी मुद्दे हल हो जाएं और जम्मू-कश्मीर को मौजूदा संकट से बाहर निकाला जा सके."
इतना ही नही उन्होंने भाजपा पर जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, "केवल कांग्रेस ही लोगों की समस्याओं को कम कर सकती है, राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है, भूमि और नौकरियों पर उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है, विधानसभा, नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव करा सकती है और विकास और पर्यटन को आगे बढ़ा सकती है." क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बनाएं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एकजुट विपक्ष को तोड़ने के लिए India ब्लॉक के सहयोगियों को डराने की पूरी कोशिश की.उन्होंने कहा, "India गठबंधन हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होता जा रहा है और हमें यकीन है कि कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी केंद्र में अगली सरकार बनाएंगे."
इस बयान पर टिप्पणी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी अपने बल पर चुनाव लड़ेगी, जिस पर वानी ने कहा, "हम भी अपने बल पर चुनाव लड़ेंग. और जहां वे अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे, हम उनका समर्थन करेंगे." .गठबंधन के साथी भाजपा के दबाव से बच नहीं पाएंगे और हम आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे.''
नए लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पार्टी मजबूत हो रही है क्योंकि हर कोने से बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.वानी ने लोकतंत्र, न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और सभी समर्थकों से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में हाथ मिलाने का आह्वान किया.