Swachh Teerth Campaign: रामबन में पूरा हुआ "स्वच्छ तीर्थ" अभियान, भाजपा नेताओं का ऐलान...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 21, 2024, 07:08 PM IST

Jammu and Kashmir: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश की सभी मंदिरों को साफ करने की बात कही. जिसके लिए उन्होंने देश की जनता से "स्वच्छ तीर्थ" की अपील की. इसी कड़ी में, रविवार को रामबन में स्वच्छ तीर्थ अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पूरा किया गया.

इस दौरान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और स्वच्छ तीर्थ अभियान के प्रभारी, देविंदर सिंह ने दावा किया कि स्थानीय लोगों की मदद से भाजपा स्वयंसेवकों द्वारा रामबन जिले में सभी प्रमुख मंदिरों की सफाई की गई है.

आपको बता दें, उन्होंने यह दावा तब किया, जब उन्होंने आज बटोत में शिव मंदिर की सफाई करते समय, बटोट के डीडीसी सदस्य जगबीर दास और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक टीम का नेतृत्व किया.

गौरतलब है कि इससे पहले इसी टीम ने सनातन धर्म सभा मंदिर और गीता भवन मंदिर की सफाई की थी.

देविंदर सिंह ने कहा कि विभिन्न जाति और धर्म के बावजूद, जिले के सभी लोगों ने रामबन में 'स्वच्छ तीर्थ' अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया है और इस नेक और सराहनीय पहल के लिए पीएम मोदी की सराहना की है.