Jammu and Kashmir : क्लीन सर्वे 2024 मुहिम के तहत शनिवार को जम्मू में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अवेयरनेस रैली निकाल कर अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने का पैगाम दिय.
यह जागरूकता रैली में बहु असेंबली हल्के के MLA विक्रम रंधावा, जम्मू म्यूनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर डॉक्टर दिव्यांश यादव और गवर्नमेंट हॉस्पिटल गांधी नगर के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अरूण शर्मा समेत बड़ी तादाद में जूनियर डॉक्टर्स शामिल हुए.
वहीं, इस मौके पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को ये बताया कि साफ सफाई का ख्याल न रखने से आस पास के माहौल पर क्या बुरे असरात पड़ते हैं. और किस तरह गंदगी बीमारियां फैलने का सबब बनती हैं.
इस रैली का आयोजन जम्मू म्युनिसिपल कारपोरेशन ने मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया था. इस मौके पर मकामी रूक्ने असेंबली और JMC कमिश्नर ने लोगों से जम्मू को क्लीन सिटी बनाने में नगर निगम के साथ सहयोग की अपील की...