Jammu and Kashmir : रामबन जिले के उक्कदल पोगल के चिओली गुजरारा इलाके में मंगलवार शाम सातवीं कक्षा का एक छात्र नहर में डूब गया.
गुजरारा के चिवली निवासी मुहम्मद शरीफ बट का तेरह वर्षीय पुत्र बशारत अहमद बट गुजरारा मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था और उसकी मौत पर पूरे इलाके, छात्रों और कर्मचारियों में शोक है.
बता दें कि मिडिल स्कूल गुजरारा के हेडमास्टर फारूक अहमद लोन ने मीडिया को बताया कि हमारे स्कूल का आज्ञाकारी और प्रिय बच्चा बशारत अहमद बट मंगलवार को एनुअल एग्जाम में शामिल हुआ था. बाद में, शाम तकरीबन 5 बजे वह फिसल कर सेनाबती नाले में गिर गया.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन तब तक बशारत अहमद नहर के पानी में डूब चुका था. बाद में, तकरीबन आधे घंटे की तलाश के बाद बशारत अहमद का शव नहर से बरामद किया गया.
हेडमास्टर फारूक अहमद लोन ने कहा कि बशारत अहमद की दुखद मौत से पूरा क्षेत्र और मिडिल स्कूल गुजरारा का स्टाफ दुखी है. इस दुख की घड़ी में स्कूल प्रशासन बशारत के परिवार के साथ खड़ा है.