Jammu and Kashmir : श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. ओवैस अहमद ने बीती रात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट साइट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (SSCL) और श्रीनगर नगर निगम (SMC) के अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि डॉ. ओवैस अहमद ने केवल स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया. बल्कि विभिन्न परियोजना स्थलों पर काम की प्रगति की भी समीक्षा की.
बताया जा रहा है, इस दौरे का उद्देश्य स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए रात के दौरान काम की समीक्षा करना था. वहीं, निरीक्षण के दौरान, सीईओ ने प्रत्येक परियोजना स्थल पर प्रगति की सावधानीपूर्वक समीक्षा की. साथ ही प्रगति में बाधा डालने वाली किसी भी चुनौती या बाधा को दूर करने के लिए अधिकारियों और कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ बातचीत की.
वहीं, सीईओ ने स्मार्ट प्रोजेक्ट में शामिल सभी हितधारकों के बीच प्रभावी समन्वय बनाने पर जोर दिया. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की हिदायत दी. इसके अलावा, प्रोजोक्ट को वक्त पर पूरा करने के लिए दिन और रात की शिफ्ट में काम करने वाले लोगों और भागीदारों की प्रतिबद्धता और समर्पण पर डॉ. ओवैस अहमद ने धन्यवाद दिया.