Weather Update: लंबे वक्त के बाद कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई, जिसके वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. बता दें, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि सोनमर्ग स्वास्थ्य रिसॉर्ट में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. ज़ोजिला दर्रे और सोनमर्ग में लगभग 2 से 3 इंच बर्फ जमा हो गई है, जिससे यह खूबसूरत जगह सफेद रंग में ढक गया है. जमा बर्फ और फिसलन भरी सड़क की स्थिति को देखते हुए, ज़ोजिला दर्रे पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई. वहीं ,अधिकारियों ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से मंजूरी मिलने के बाद यातायात की अनुमति दी जाएगी. सड़क की सतह पर बर्फबारी और पाले की वजह से फिसलन भरी सड़क की स्थिति को देखते हुए, यह आदेश दिया गया है, कि केवल एंटी-स्किड चेन वाले वाहनों और 4×4 वाहनों को गगनगीर से सोनमर्ग और वापस जाने की अनुमति दी जाएगी, जारी आदेश में कहा गया है. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कंगन ने कहा है , यह . "आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा."
मुगल रोड तीन महीने के लिए हुआ बंद
मुगल रोड को यातायात के लिए तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है. जिस वजह से अब मुगल रोड पर किसी भी तरह की आने-जाने और वाहन को चलने की इजाजत नहीं होगी. बता दें, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी होगी. जिला प्रशासन की तरफ से मुगल रोड को इस मौसम में स्थाई तौर पर बंद करने आदेश जारी किए गया है.
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में रात का शून्य डिग्री से नीचे तापमान रहने वाला है. श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री चढ़कर 13.3,पहलगाम में सामान्य से 4.8 डिग्री चढ़कर 9.7 और गुलमर्ग में सामान्य से 2.3 डिग्री चढ़कर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.