Sports Day: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डोडा में मनाया गया एनुअल स्पोर्ट्स डे...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 09, 2023, 08:37 PM IST

Jammu and Kashmir:  डोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) प्रोग्राम के तहत यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (Youth Services and Sports Dept.) की जानिब से सालाना स्पोर्ट्स डे (Annual Sports Day) मनाया गया. 

इस मौक़े पर साल 2023-24 में मुख्तलिफ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फेसिलिटेट किया गया. उन्हें अवार्ड दिए गए. 

वहीं, डोडा जिले के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह और एसएसपी डोडा अब्दुल कय्यूम प्रोग्राम में मौजूद रहे. इसके अलावा यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर ने सभी खिलाड़ियों की सालाना रिपोर्ट पेश की. 

ऐसे में नेशनल लेवल पर बहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डिप्टी कमिश्नर के ज़रिए ट्रॉफीज़ और सर्टिफिकेट भी दिए गए. इसके अलावा इस इवेंट में मुख्तलिफ स्कूलों के बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए. 

बता दें कि कल्चरल प्रोग्राम में तहसीलदार डोडा, चीफ एंजीनियर R&B मोहित महाजन, DYSSO Doda और दीगर ज़िला इंतेज़ामिया के अफसरान मौजूद रहे.