Jammu-Kashmir News: ट्रैफिक जाम के खिलाफ चला विशेष अभियान, डिप्टी कमिश्नर ने की नई शुरुआत

Written By Last Updated: Feb 04, 2024, 11:22 AM IST

Jammu-Kashmir News: शोपियां शहर को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शकील अहमद ने अपनी टीम के साथ यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. जो लोग सड़कों के किनारे अपने वाहन को गलत तरीके से पार्क करते हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया गया है. 

डिप्टी कमिश्नर शोपियां फजलुल हसीब के आदेश पर पर गलत पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले चालकों पर जुर्माना लगाने या चालान करने के लिए परिवहन विभाग में कई टीमें गठित की गईं हैं. एआरटीओ शोपियां ने कहा कि हमने देखा है कि अस्पताल के पास रोड पर गलत पार्किंग और सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग की वजह से यातायात जाम हो जाता है. इसकी वजह से अस्पताल में आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरत ये अभियान चलाया गया है और यह अभियान नियमित रूप से पर जारी रहेंगे. एआरटीओ शोपियां ने इस बात की जानकारी दी. कहा उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.