Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की सोपोर में पुलिस और CRPF ने एक आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ किया. जिसमें, हथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं .
दरअसल, शनिवार शाम सोपोर पुलिस को विशेष सूत्रों के जरिए से बोमई थाना क्षेत्र में आतंकियों के एक संभावित ठिकाने के बारे में सूचना मिली. जिसपर, त्वरित कार्रवाई करते हुए सोपोर पुलिस ने भारतीय सेना की 22 RR और CRPF की 179 बटालियन के साथ लोगरीपोरा इलाके की घेराबंदी की . सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सुरक्षाबलों ने अपने इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं .
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से एक पिस्तौल, 02 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल के 18 जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल रखने वाला पुउच बरादम किया है.
सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकवादियों ने इस ठिकाने का उपयोग अपने हथियार और गोला-बारूद रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान के तौर पर किया है. ताकि वे किसी भी आतंकी घटना को अंजाम देकर घाटी में शांति भंग कर सकें .
वहीं, सोपोर के बोमई पुलिस स्टेशन में इस मामले से जुड़ी कानून धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है .