Srinagar: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी बीते शुक्रवार को अपने तीन दिन कश्मीर दौरे के लिए श्रीनगर पहुंचे. श्रीनगर में आज सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल (Rahul Gandhi) से मिलने पहुंचेंगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को सोनिया गांधी श्रीनगर पुहंचेंगी. वहीं इस बीच राहुल की बहन और जीज वाड्रा (Robert Vadra) के भी यहां पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
गौरतलब है कि, बीते कई दिनों से राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे पर थे. अपने इस दौरे पर राहुल गांधी लेह-लद्दाख की कई अगल-अलग जगहों पर गये. अपनी लद्दाख यात्रा में वे लद्दाख की आम जनता से मिले और उन्होंने लद्दाख की जमीन से कई सियासी बयान भी दिये. शुक्रवार को अपने लद्दाख दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी करगिल में हुई एक जनसभा में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन मुद्दे पर सरकार पूरा अधूरा सच बता रही है. भारत के लिए लद्दाख एक बेहद अहम और रणनीतिक जगह है, यहां चीन हजारों कि.मी. अंतर तक घुस आया है. उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि पीएम मोदी ने संसद में बोले थे कि चीन ने भारत से एक इंच भी जमीन नहीं छिनी. जबकि लद्दाख का हर व्यक्ति यहां की सच्चाई जानता है कि पीएम मोदी की ये बात पूरी तरह झूठ है.
राहुल ने भारत-चीन टेंशन पर लद्दाख के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि "जब भी बॉर्डर पर युद्ध हुआ है तो लद्दाख की जनता ने लोगों ने बेहद ही बहादुरी से उसका सामना किया है. लद्दाख और यहां की जनता ने न सिर्फ एक बार बल्कि अनेकों बार अपनी बहादुरी का परिचय दिया है. इस सब के लिए वे दिल से लद्दाख की जनता का शुक्रिया अदा करते हैं. राहुल ने कहा कि वे अपने लद्दाख दौरे पर प्रदेश की हर जगह पर गए हैं. बेहद ही खूबसूरत लद्दाख के लोग यहां आने वाले हर इंसान से दिल से बात करते हैं."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अपने दौरे के दौरान लद्दाख के कोने-कोने में गया और लोगों से बात-चीत की. एक तरफ देश के दूसरे नेता हैं जो मन की बात करते हैं, तो मैंने भी विचार किया कि मैं आपके मन की बात सुनूं. राहुल ने बताया कि उन्होंने इस दौरे के दौरान लद्दाख की जनता की असल समस्याओं और जरूरी मुद्दों को जानने और समझने की कोशिश की.
राहुल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश तो बना दिया गया है, लेकिन वादे के मुताबिक अधिकार न दिए गए न उन वादों को पूरा किया गया है. लद्दाख में हर जगह बेरोजगारी है. 5 जी के वक्त में यहां फोन नेटवर्क नहीं आते हैं. यहां हवाई अड्डा तो बन गया, लेकिन हवाई यात्राएं नहीं शुरू हुईं.