Sonam Wangchuk Hunger Strike : 21 दिन बाद सोनम वांगचुक ने खत्म की भुख हड़ताल, बोले - जारी रहेगी लड़ाई...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 27, 2024, 08:15 PM IST

Ladakh : सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक और रिटायर्ड सूबेदार स्टैनबा के सम्मान में बुधवार को लेह के NGS ग्राउंड में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया . जिसमें बड़ी तादाद में सोनम वांगचुक के सपोर्टर्स ने हिस्सा लिया.  

गौरतलब है कि सोनम वांगचुक भी इस प्रोग्राम में मौजूद रहे . इस मौक़े पर कई समाजी मज़हबी संस्थानों के रिप्रिजेंटेटिव, स्टूडेंट ऑर्गेनाइज़ेशन के मेम्बर्स और अन्य कई इदारों के लोग मौजूद रहे . 

बता दें कि कल, 21 दिन बाद लद्दाख को रियासत का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने अपनी भूख हड़ताल ख़त्म की . 

21 दिन के अनशन के बाद सोनम वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी .