Snowfall in J&K: जम्मू-कश्मीर में हो रही है भारी बर्फबारी, बर्फबारी के बाद मुगल रोड बंद...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 30, 2023, 04:19 PM IST

Mughal Road Blocked Due to Snowfall: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, घाटी के ऊंचे इलाकों और पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall in Jammu and Kashmir) लगातार जारी है.

मुगल रोड बंद 

वहीं, गुरुवार को भी बर्फबारी के चलते पुंछ से कश्मीर को जाने वाले मुगल रोड पर भारी बर्फबारी से यातायात ठप्प हो गया है. मशहूर मुगल रोड (Mughal Road Blocked due to snowfall) पर ताजा बर्फबारी के चलते सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. जिसकी वजह से यातायात बंद है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, कश्मीर में सर्दी बढ़ने के संकेत दे रही है. 

मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान

ऐसे में श्रीनगर मौजूद मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में आने वाली 6 दिसंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. हालांकि, दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश देखी जा सकती है. 

वहीं, अगर बात करें बीते मंगलवार और बुधवार की तो जम्मू-कश्मीर का मौसम अमूमन साफ ही रहा. वहीं, बात करें बुधवार रात की तो घाटी के कुछ इलाकों में हलकी बारिश देखी गई. हालांकि, बीते कुछ दिनों से घाटी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. लेकिन दिन के वक्त सूरज की रौशनी से लोगों को राहत मिलती है. दिनभर हल्की ठंड और धूप का माहौल रहता है. 

गौरतलब है कि बीते सोमवार को घाटी के जम्मू में अखनूर और झिड़ी सहित कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े. बारिश के बाद मौसम में काफी गिरवट देखने को मिली तो बादलों की वजह से लोगों को सूरज के भी दर्शन नहीं हुए...