Smart Classes : वोकेशनल ट्रेनिंग और स्मार्ट क्लासेज से स्टडी बनी दिलचस्प, बडगाम का ये स्कूल कर रहा तरक्की !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 11, 2024, 06:36 PM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत स्मार्ट क्लासेज़ और INFORMATION COMMUNICATION TECHNOLOGY लैब्स तैयार होने से जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट्स में ख़ुशी का माहौल है . 

गौरतलब है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत अब बच्चों को लेटेस्ट तकनीक के ज़रिए पढ़ाई करने का मौक़ा मिल रहा है . स्कूली बच्चे टैबलेट और कम्प्यूटर के ज़रिए पढ़ाई कर रहे हैं. 

ऐसे में, घाटी के सरकारी स्कूलों को अपडेट करते हुए यहां, वोकेशनल ट्रेनिंग क्लासरूम स्थापित किए जा रहे हैं. इन्हीं स्कूलों में से एक है, बडगाग का High school Zoogo Khairan Khansahib . इस स्कूल में वोकेशनल लैब्स के बनाया गया है. जिसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स वोकेशनल टूर पर जाते हैं. 

आपको बता दें कि वोकेशनल टूर के दौरान, स्टूडेंट्स  industrial area का दौरा करते हैं. होटल्स टूर के दौरान छात्र होटल मैनेजमेंट के गुर सीख रहे हैं. तो टूरिज्म टूर पर वे टूरिज्म के बारे में जानकारी हांसिल कर रहे है.  

Smart Classes की खास बात ये है कि, बच्चे खुशी-खुशी रोज़ाना स्कूल भी आते हैं और हर रोज़ कुछ नया सीखने की भी कोशिश करते हैं .