जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर के शोपियां में राज्य जांच एजेंसी (SIA) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. इसके तहत बुधवार को जिले में अलग अलग जगहों पर छापेमारी की गई. कहा जा रहा है कि 2016 की अशांति के मामलों में ये छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी कश्मीर स्क्रॉल को बताया है कि एसआईए की टीम ने जम्मू पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों की मदद से अलगाववादी नेता सर्जन बरकती के घर भी छापेमारी की. और बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में पिछले काफी वक्त से जम्मू कश्मीर में एसआईए की छापेमारी चल रही है. कुछ वक्त पहले बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, और पुलवामा में कई जगहों पर छापेमारी की गई और कई लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की हुई. और अब इस मामले में शोपियां जिले में कार्रवाई शुरु हुई है.
देखना रहेगा कि इस कार्रवाई की ज़द में आगे और किस किस के घर आएंगे.