जम्मू Terror Funding : पिछले काफी वक्त से आतंकवाद पर लगाम कसन के लिए जम्मू कश्मीर में सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है. इसके तहत स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कडी में एक बार फिर एसआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने नार्को-टेरर फंडिस केस में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों समेत 6 आरोपियों के खिलाफ चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दर्ज की है.
चार्जशीट फारूक अहमद जंगल, सैफू दीन और मोहम्मद शरीफ चेची समेत पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हमीदुल्ला खुरू, फारूक अहमद शॉल और जावेद अहमद चलकू के खिलाफ दर्ज की गई है. बता दें कि मोहम्मद शरीफ चेची और फारूक अहमद जंगल को एसआईए ने पिछले साल अगस्त और दिसंबर में अरेस्ट किया था.
इस चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी उरी, हथलंगा, बारामूला में पीओके से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे और हिजबुल के ओवर ग्राउंड वर्कर्स तक प्रतिबंधित पदार्थ पहुंचाने की तस्करी करते थे.
इसमें ये भी कहा गया है कि जम्मू में एसआईए ने चौथी चार्जशीट दायर की है और इस मामले में गिरफ्तारियां करके इन पैसों को आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने से रोका है. और आरोपियों पर कार्रवाई करके देश के युवाओं की जिंदगी खराब होने से बचाई.
अधिकारी ने कहा है कि, सभी आरोपियों पर धारा 82/83 के तहत उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इससे आरोपियों द्वारा आतंक के पैसे से बनाई गई संपत्ति को बड़ा झटका लगेगा.
आगे अधिकारी ने कहा कि, इंवेस्टिगेशन से मालूम हुआ है कि दुबई में काम करते हुए फारूक अहमद नाइकू, मोहम्मद रफीक नजर, मुबाशिर मुश्ताक फाफू, ऐनाज अहमद सयाम, चेची, जंगल और दीन एक सुव्यवस्थित ड्रग सिंडिकेट में शामिल थे.
उन्होंने कहा, आरोपियों ने पैसे जुटाने के लिए प्रदेश में नशीले पदार्थ लाने के लिए पाकिस्तान में स्थित हिजबुल के आतंकियों के साथ साज़िश रची थी.