जम्मू कश्मीर Ramban : जम्मू कश्मीर के रामबन में सब्ज़ी मंडी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना रामबन जिले के बनिहाल इलाके की है जहां दुकानों में रखी फल और सब्ज़ियां कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही फौरन इमरजेंसी सर्विस विभाग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. लेकिन जब तक वो इस आग को बुझाते, उससे पहले ही कई दुकाने जलकर खाक हो चुकी थीं. खैर, घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ आग को काबू करने की कोशिशे की गई और फिर कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
बताया जा रहा है कि ये आग पहले एक दुकान में लगी थी लेकिन देखते ही देखते आग बुरी तरह फैलने लगी और कई दुकानों को अपनी ज़द में ले लिया और दुकानों में रखा सामान मिनटों में राख-राख हो गया. इस आग में किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नही हुआ है हालांकि ये आग कैसे लगी ? इसको अधिकारियों ने इस आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.