Shopian: शोपियां के बाशिंदे कर रहे महिला अस्पताल बनाने की मांग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 01, 2024, 02:30 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शहर की पुरानी फल मंडी में एक महिला (प्रसूति) अस्पताल बनाने की मांग की है. 

दरअसल, शहर के स्थानीय निवासियों का कहना है कि अस्पताल में महिलाओं को मिलने वाले समर्पित सुविधा न केवल गर्भवती महिलाओं की तत्काल जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि क्षेत्र में मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य सुधार में भी योगदान देगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे पहले भी जिले के आला अधिकारियों और सरकार से अस्पताल बनाने के लिए गुहार लगा चुके हैं.

वहीं, सोमवार को स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर में जहां फल मंडी मौजूद थी वहां, जमीन का एक टुकड़ा उपलब्ध है. उन्होंने बताया की मौजूदा वक्त में इस फल मंडी को एग्लर में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसके बाद इस खाली पड़ी जगह पर महिलाओं को समर्पित एक अस्पताल तैयार किया जा सकता है.

महिला (प्रसूति) अस्पताल के निर्माण से मातृ मृत्यु दर को कम करने, महिलाओं को प्रसव के पूर्व देखभाल में सुधार और ओवरऑल मातृ कल्याण को बढ़ावा देने पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

वहीं, यहां मौजूद एक स्थानीय निवासी शारिक पीरजादा (Shariq Peerzada) कहते हैं कि महिलाओं को समर्पित एक प्रसूति अस्पताल न केवल गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करेगा. बल्कि माताओं और नवजात शिशुओं दोनों की भलाई सुनिश्चित करके एक स्वस्थ समुदाय को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.