Jammu and Kashmir : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ज़रिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दिए जाने के बाद से यात्रा मार्ग पर दुकानदारों में ग़ुस्से का माहौल है. दुकानदारों ने श्राइन बोर्ड के इस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है और कहा कि उनसे मश्वरा किए बिना ये फ़ैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर, दुकानदारों ने बैठक की. जिसमें फ़ैसले के विरोध में अगले 72 घंटों के लिए यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया. दुकानदारों की मांग है कि श्राइन बोर्ड पहले इन लोगों से बातचीत करे उसके बाद ही कोई फ़ैसला ले.
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए और बुजुर्गो और अपाहिज यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूर कर दिया है. जिससे यह 14 किलोमीटर का सफर सिर्फ़ 6 किलोमीटर में तह होगा.