Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar: जब भी दुनिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ो का ज़िक्र आता है तो उसमें शोएब अख़्तर का नाम पहला रहता है. शोएब अपने ज़माने के दिग्गज बोलर्स में शामिल होते थे. हाल ही में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बयान दिया है. आपको बता दें भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 28 अगस्त को एशिया कप में भिड़ने वाली हैं. जिसको लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है.
शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान कहा कि उन्हें नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं और उनकी क्या रुतबा है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें सकलैन ने बताया कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के दुनिया के बहुत बड़े खिलाड़ी है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. मैं अपनी ही दुनिया मैं मस्त था.
शोएब कहते हैं कि मुझे आख़िरी वक़्त तक नहीं पता रहता था कि कौन खेल रहा है और वह क्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम बस यही कोशिश करते थे कि बॉल तेज़ कब करें. मैं देखा करता था कि स्किंग कितना हो रहा है. अगर इतना स्विंग हो जाए तो मैं छोडूंगा नहीं. मैं कोशिश करता था कि पांच विकेट लूंगा और जान छुड़ाऊंगा और पाकिस्तान को जिताऊंगा. क्योंकि यह नहीं हो सकता कि आप टीम को ना जिताएं और स्टार बन जाएं. इसलिए हमारी कोशिश टीम को जीत दिलाने की होती थी.
आपको बता दें एशिया कप 27 अगस्त को शुरू हो जाएगा. वहीं भारत अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलेगा. दोनों टीमें काफ़ी मज़बूत कंडीशन में है इसलिए मैच काफ़ी रोचक हो सकता है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान एशिया कप से पहले नीदरलैंड के साथ एक सीरीज़ खेलेगी वहीं भारत जिंबाब्वे के साथ एक सीरीज़ करेगी.