आगमी लोकसभा चुनावों को लेकर अब सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. देश भर की छोटी-बड़ी सभी पॉलिटिकल पार्टीयों ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी कमर कसते हुए बढ़ीया से बढ़ीया स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है.
इसके चलते जम्मू में भी चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं,क्योंकी जम्मू-कश्मीर का पॉलिटिकल लेंडस्केप बेहद महत्वपूर्ण परिवर्तनों से गुजरा है जिसके वजह से राजनैतिक स्तर पर जम्मू- कश्मीर को सबसे सेंसिटिव ज़ोन माना जाता है. क्षेत्र के ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व के साथ, इन चुनावों के नतीजों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बारीकी से नजर रखी जानी तय है.
अब अगर चुनावी सरगर्मी की बात करें तो जहां सभी पार्टीयां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहीं है वहीं शिवसेना हिंदुस्तान भी अपने प्लेयर्स मैदान में उतारने को तैयार है... हाल ही में हुई एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों के साथ यह तय किया है कि वह जम्मू कश्मीर से लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के दो नुमाइंदे उतारेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान का टारगेट हिंदू वोटरों को अपने साथ लेकर आना है.