Jammu and Kashmir : जम्मू की शेरे ए कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज़रिए नेशनल एग्रीकल्चर समिट को लेकर VC बीएन त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, चार दिन तक चलने वाले इस इवेंट में किसानों और आम लोगों के लिए कई सारी जानाकारियां जैसे बहतर फसल कैसी उगाई जाए और फसलों को अच्छे मोल पर कैसे बेचे जाए, आदि पर चर्चा होगी. वहीं, किसानों द्वारा हासिल की हुई कामयाबियों को भी इस इवेंट में बताया जाएगा...