Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की बेहतरीन तीरंदाज ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. दरअसल, एशियान पैरालंपिक समिति अवॉर्ड में जम्मू-कश्मीर की शीतल देवी ने 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट' का पुरस्कार जीत लिया है.
आपको बता दें कि सोमवार को साऊदी अरब के रियाद में आयोजित एशियान पैरालंपिक समिति अवॉर्ड में जम्मू की लाडली शीतल देवी ने एक बार फिर से देश का नाम रौशन कर दिया है. आपको बता दें कि सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट का अवॉर्ड पाने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं.
जम्मू-कश्मीर की 'गोल्डन गर्ल' और किश्तवाड़ जिले की पैरा-तीरंदाज शीतल देवी ने एशियाई पैरालंपिक समिति के अवॉर्ड फंक्शन में 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट' पुरस्कार जीतकर एक बार फिर से विश्व पटल पर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है.
2023 का पुरस्कार समारोह साऊदी अरब के रियाद में आयोजित किया गया था.
वहीं, इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शीतल देवा ने कहा कि मैं ये अवॉर्ड पाकर बेहद खुश हूं. शीतल देवी ने कहा, "एशिया में सर्वश्रेष्ठ नामित होना एक बड़ा सम्मान है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतना जारी रखूंगी. मैं पैरालिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. ”
आपको बता दें कि, साऊदी में हुए इस अवॉर्ड समारोह में शीतल देवी के साथ उनके कोच अभिलाष चौधरी भी मौजूद रहे. वहीं, शीतल देवी ने आने वाले दिनों में पेरिस में आयोजित होने वाली पैरालंपिक गेम्स की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शीतल से उम्मीद की जा रही है कि वे पेरिस पैरालंपिक गेम्स में अपना कमाल दिखा सकती हैं...