Bharat Ratna : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न; PM मोदी ने किया ऐलान

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 03, 2024, 12:12 PM IST

जम्मू LK Advani: क्रेंद सरकार बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी. इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि, 'लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.'  

देश के इस सर्वोच्च सम्मान सम्मानित होने के लिए खुद पीएम ने आडवाणी को फोन पर बधाई थी. उन्होंने आगे कहा कि , 'मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें ये सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.'

पीएम ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'सार्वजनिक जीवन में आडवाणी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति अटूट निष्ठा के रूप में देखा जाता है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.'

आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने का ऐलान किया था और अब लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का फैसला लिया गया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के देश के इन दो बड़े नेताओं को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के फैसले को बहुत से राजनैतिक जानकार, मोदी सरकार का बड़ा दांव मान रहें हैं.