LK Advani : भारत रत्न मिलने पर भावुक हुए 'लौहपुरूष', इन दिग्गजों को किया याद

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 03, 2024, 04:11 PM IST

जम्मू न्यूज़ : क्रेंद सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मैं भारत रत्न स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया. इसके साथ ही उनकी बेटी प्रतिभा ने भी खुशी जताई है. 

भारत रत्न की घोषण पर लाल कृष्ण आडवानी ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि, 'अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ, मैं 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है. ये न सिर्फ एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान की बात है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा की है.'

इस मौके पर आडवाणी ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय, इन दोनों दिग्गज नेताओं को भी याद किया. उन्होंने आगे कहा कि, 'आज मुझे 2 व्यक्ति कृतज्ञतापूर्वक याद आ रहे हैं जिनके साथ मुझे घनिष्ठता से काम करने का सम्मान मिला, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी.'
 

आपको बता दें कि पिता को भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने पर बेटी प्रतिभा आडवाणी ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि आज हमारा परिवार बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर आज उन्हें सबसे ज्यादा उनकी मां की याद आ रही है.'

आपको बता दें कि 1990 के शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर के लिए अपनी रथ यात्रा से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले पार्टी के 'लौहपुरुष' लालकृष्ण आडवाणी का योगदान रहा है. और अब उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा हुई है.