Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन चुनाव की वोटिंग 1 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है. अब कल यानी 8 अक्टूबर को इलेक्शन कमिशन वोटों की गिनती कराने को तैयार है. काउंटिंग से पहले फ़ौज और पुलिस ने सिक्योरिटी के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए हैं.
बांदीपोरा में गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग को लेकर ज़िले में 3 टायर सिक्योरिटी इंतज़ाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि DSP लेवल के अधिकारियों की देखरेख में काउंटिंग होगी. वहीं, जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के ज़रिए काउंटिंग डे के लिए एक स्पेशल एडवाइज़री जारी की गई है. स्ट्रांग रूम के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी बिना आई डी कार्ड के जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.