Republic day security:गणतंत्र दिवस से पहले राजौरी, पुंछ में कड़े किए गये सुरक्षा इंतेजाम

Written By Last Updated: Jan 24, 2024, 02:05 PM IST

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा इंतेजामों में वृद्धि की गई है. सुरक्षा बलों ने गणतंत्र दिवस समारोह के ठीक से संचालन के लिए एक संयुक्त सुरक्षा योजना भी तैयर की है. वाहनों के लिए चेक पॉइंट्स और सुरक्षा बालों द्वारा पेट्रोलिंग भी  बढ़ा दी गई है. जुड़वां जिले राजौरी और पुंछ, जिन्हें पीर पंजाल क्षेत्र भी कहा जाता है, पिछले तीन वर्षों में दर्जनों आतंकी घटनाएं का केंद्र रहे हैं. आपको बता दें जिलों के सभी क्षेत्रों में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. उपमंडल के साथ-साथ जिला मुख्यालय स्तर पर मुख्य कार्यक्रमों के अलावा गाँव, ब्लॉक, तहसील स्तर पर समारोह आयोजित किए जाते हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह के बना किसी रुकावट के  संचालन के लिए सुरक्षा बलों को उच्चतम संभव सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गये हैं. अधिकारियों का कहना है कि  पुलिस, सेना और सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से राजोरी और पुंछ जिलों के लिए एक संयुक्त सुरक्षा योजना बनाई गई है. इस संबंध में रूपरेखा तैयार करने के लिए जिलों में कई बैठकें भी हो चुकी हैं.अनेक उपाय किये गये हैं. इनमें यादृच्छिक और साथ ही वाहनों की विशिष्ट खोज के लिए सड़कों पर मोबाइल मोटर वाहन चेक पॉइंट (एमवीसीपी) लगाने में वृद्धि शामिल है. इसके अलावा, बलों ने ग्रामीण इलाकों में एरिया डोमिनेशन गश्ती (एडीपी) भी बढ़ा दी है, जो विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में बलों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है.