Jammu and Kashmir : जम्मू लोकसभा सीट पर चुनाव को देखते हुए, घाटी में मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत, सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने जम्मू शहर में एक मार्च निकाला.
बता दें कि जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के DIG,जम्मू के SSP और अन्य आला अधिकारियों ने10 किलोमीटर लंबे इस मार्च का नेतृत्व किया. जिसमें, ज़िला पुलिस, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, आर्म्ड पुलिस, SOG, CRT क्विक रिएक्शन टीम के जवान शामिल थे.
वहीं, घाटी में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर जानकारी देते हुए, जम्मू के SSP डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस और जम्मू ज़िला इंतेज़ामिया चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी पुख्ता है.
ऐसे में, जम्मू लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके के चुनाव आयोजित हों, इसके लिए पुलिस और ज़िला इंतेज़ामिया बिलकुल तैयार है...