Breaking News : सांबा के सांधी गांव में देखे गए चार संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 21, 2025, 06:39 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के परमंडल ब्लॉक के सांधी गांव में आज सुबह संभावित आतंकियों की मौजूदगी की खबर से हड़कंप मच गया.दरअसल, एक स्थानीय निवासी ने चार संदिग्ध लोगों को खेत में बैठे हुए देखा. गांव वालों के अनुसार, उन लोगों के पास बैग और हथियार भी थे, जिससे शक और भी गहरा गया.

ग्रामीण ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और भारतीय सेना की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षाबलों की टीमें एक-एक जगह छानबीन कर रही हैं. फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों ने लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील की है.

सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये संदिग्ध लोग कौन हैं और उनका उद्देश्य क्या है. ऑपरेशन जारी है, और अब तक किसी की गिरफ्तारी या मुठभेड़ की पुष्टि नहीं हुई है.

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अन्य गांवों में भी निगरानी रखी जा रही है...