Pakistani Balloon : सांबा में पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा मिलने से हड़कंप, जांच जारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 12, 2025, 01:20 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के पलौना गांव में बुधवार सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा मिला. इस गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तान लिखा था, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.

गांव की एक महिला ने खेत में यह गुब्बारा देखा. उसने तुरंत स्थानीय लोगों और घगवाल पुलिस चौकी को इसकी खबर दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. 

इससे पहले भी सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. 

आपको बता दें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

इन ड्रोन को आतंकी या उनके ओवरग्राउंड वर्कर (OGWs) पहले से तय जगहों से उठाते हैं. कई बार आतंकी संगठन LoC के नीचे सुरंग खोदते पाए गए हैं, ताकि घुसपैठ और हथियार पहुंचाने के लिए ऐसे रास्तों का इस्तेमाल किया जा सके.  

UT के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित किया है.  

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का मुद्दा हैं. बॉर्डर इलाकों में इस तरह की संदिग्ध वस्तुओं का मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.  

इसके साथ ही, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को दें. इससे संभावित खतरों को समय रहते टाला जा सकता है. 

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच में जुटी हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस गुब्बारे के स्रोत और उद्देश्य का पता चल सकेगा. 

इस घटना ने एक बार फिर से सीमा सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर किया है. सुरक्षा बलों की सतर्कता और स्थानीय लोगों की जागरूकता से ही ऐसे खतरों से निपटा जा सकता है.  

आगे की जानकारी के लिए सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार है. तब तक के लिए, इलाके में सुरक्षा इंतेजाम कड़े कर दिए गए हैं...