Sumba Goran Road : सांबा-गोरन रोड की ख़स्ता हाली से परेशान सांबा की जनता !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 25, 2024, 04:55 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के सांबा में सुमब-गोरन रोड पिछले कई सालों से खस्ता हाली का शिकार है. जिससे इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

इलाके के लोगों की शिकायत है कि 2018 में भाजपा-पीडीपी सरकार के वक़्त सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ था. लेकिन 6 साल गुज़र जाने के बाद भी मरम्मती काम पूरा नहीं कराया गया है. सड़क की हालत इतनी ख़स्ता हो चुकी है गाड़ियों का चलना भी अब मुश्किल हो चुका है. कई गाड़ी मालिकों को नुकसान का सामना भी करना पड़ा है. 

इसके अलावा, लोगों का कहना है कि यहां कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं लेकिन इंतज़ामिया की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड की ख़राब हालत के चलते गोरन स्थित बाबा शिव जी के मुशहूर देवस्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में भी कमी आई है. 

लोगों ने इंतज़ामिया से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने का मुतालबा किया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.