Jammu and Kashmir : इस साल जून में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. ऐसे में सांबा जिले के डिप्टी कमिश्नर ने विजयपुर कस्बा और जैतवाल-टप्याल राया का दौरा किया. इस दौरान, उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान, सांबा के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की जानकारी ली. डिप्टी कमिश्नर ने नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण और मरम्मत को लेकर संबंधित आधिकारियों को हिदायत दी. ताकि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े.
गौरतलब है कि DC अभिषेक शर्मा ने बताया कि अगले महीने से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए, जिले के 26 स्थानों पर ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर साल की ही तरह जिले में यात्रियों की सुविधाओं के लिए खास इंतेजाम किए जाएंगे.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर यात्रियों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर, NHAI के अधिकारियों के साथ बीत-चीत की गई है. जिसमें, हाईवे के चौड़ीकरण और मरम्मत की कार्ययोजना तय की गई है.