Jammu and Kashmir : जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने सांबा में atmospheric data collection के लिए एक रेडियो-सोंडे को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.
आपको बता दें कि, ये लॉन्च ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर और यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौते के तहत किया गया है. जिसका मकसद पर्यावरण की स्थिति और Climate Change को समझना है.
गौरतलब है कि इस लॉन्च से साइंटिस्ट्स हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों का इस्तेमाल करते हुए 12 किलोमीटर ऊपर हवा से एटमोस्फेरिक प्रेशर समेत हवा की दिशा और स्पीड को रिकॉर्ड कर सकेंगे.
वहीं, जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संजीव चैन ने इस लॉन्च को अंतरिक्ष विज्ञान में इनोवेशन की मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि ये पहल न सिर्फ हमारी रिसर्च कैपेबिलिटीज़ को मजबूत करेगी, बल्कि हमारे इंस्टीट्यूट को Atmospheric Studies में सबसे आगे रखेगी.