Samba Crime News: सांबा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, पकड़ी चार करोड़ की हेरोइन, एक नशा तस्कर गिरफ्तार...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 26, 2023, 06:58 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीते शनिवार सांबा जिले में एक हेरोइन तस्करी मामले में सांबा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. दरअसल, बीती शनिवार रात सांबा पुलिस ने तकरीबन 600 ग्राम हेरोइन के साथ एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा है. हालांकि, एक नशा तस्कर मौके से फरार हो गया.  पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन चार करोड़ रुपये है.

पंजाब से आया है तस्कर

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस नशा तस्कर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस नशा तस्कर की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. आरोपी का नाम लियाकत अली उर्फ लकी है. 

NDPS Act के तहत मामला दर्ज

गौरतलब है कि पुलिस ने घगवाल पुलिस स्टेशन में NDPS Act के तहत आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि, शनिवार को SP सुरिंदर चौधरी की देखरेख में सांबा पुलिस ने एक खूफिया इनपुट के मुताबिक जिले के बॉर्डर वाले राजपुरा गांव में नाका लगाया. जिसके बाद, पुलिस द्वारा तस्करों की गाड़ी को रोकने पर तस्करों ने अपनी गाड़ी वापस मोड़ लिया. पुलिस ने तस्करों को भागता देख उनका पीछा किया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया. 

SIT करेगी जांच

सांबा पुलिस के  SP सुरिंदर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले के बाद जिले के हर एक नाके को अलर्ट कर दिया है. जिसके बाद हम जल्द ही दूसरे तस्कर को पकड़ लेंगे. SP चौधरी ने कहा कि, पकड़े गए नशा तस्करों की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इस नशा तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

आपको बता दें कि इस पूरे मामले की जांच के लिए, पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है. जिसमें सांबा के SP सुरिंदर चौधरी, SI घगवाल और  DSP मुख्यालय वरिष्ठ PO गुरप्रीत कौर शामिल हैं. हालांकि, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.