Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी की अटका आरती के लिए देने होंगे 5100, चार लोग हो सकेंगे आरती में शामिल...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 18, 2023, 07:50 PM IST

Jammu and Kashmir: कटरा की माता वैष्णों देवी के दर्शन अब और भी आसान हो गए हैं. मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवंबर से लेकर फरवरी तक आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. श्राइन बोर्ड ने माता कि अटका आरती में शामिल होने वाले भक्तों के लिए आरती शुल्क घटा दिया है. श्राइन बोर्ड के मुताबिक, दस साल से कम के दो बच्चे और दो बड़े सदस्यों को अटका आरती में शामिल होने के लिए मात्र 5100 रुपये देने होंगे. भक्तों को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. 

वहीं, मौके पर आरती में शामिल होने और भवन में ठहरने के लिए पुराना शुल्क ही चुकाना पड़ेगा. जहां, भवन में ठहरने के लिए बिस्तर मात्र 5100 रुपये में ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. श्राइन बोर्ड ने अटका आरती के स्थल को भी पहले से ज्यादा चौड़ा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अब यहां माता की आरती में लगभगर 400 से 500 श्रद्धालु एक साथ शामिल हो सकते हैं.