Road Safety Month: बारामूला के सोपोर में RTO की नई मुहीम, मोटर साइकिल चालकों को बांटे हेलमेट...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 20, 2024, 12:05 PM IST

Jammu and Kashmir: देशभर में जारी 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जारी है. ऐसे में, बारामूला के रीज़नल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान के तहत, इलाके से गुजरने वाले मोटर साइकिल सवारों को हेलमेट भी दिए गए.
 
आपको बता दें कि कार्यक्रम की खासियत, उन मोटर साइकिल चालकों को नए हेलमेट देना था, जो पहले से ही हेलमेट पहने हुए थे. इस दौरान, उनसे पुराने हेलमेट लेकर उन लोगों को दिए गए जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे.

वहीं, इस कार्यक्रम में मौजूद, असिस्टेंट रीज़नल ट्रांसपोर्ट अधिकारी (ARTO), मुअज्जम अली ने लोगों से बात करते हुए, विभिन्न यातायात नियमों के महत्व पर जोर दिया. इसके साथ ही जनता से बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करने का आग्रह किया.
 
गौरतलब है, बारामूला के ARTO, मुअज्जम अली ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ड्राइविंग की आदतों को बदलने में समय लग सकता है, लेकिन शिक्षा के जरिए इसे बदला जा सकता है. 

बता दें कि RTO बारामूला सुरक्षित सड़क वातावरण को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. ऐसे में, लोगों का कहना था कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम, समाज में ड्राइविंग को लेकर एक जिम्मेदारीपूर्ण कल्चर शुरू करने में अहम रोल अदा करते हैं.