Reshipora Protest : रेशीपोरा की जनता ने किया रेलवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 11, 2024, 03:04 PM IST

Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के रेशीपोरा गांव में सोमवार को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल, साउथ कश्मीर के रेशीपोरा से गुजरने वाले रेल प्रोजेक्ट को लेकर गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.  

रेशीपोरा गांव के लोगों का कहना है कि गांव से गुजरने वाली रेलवे लाइन की वजह से यहां की फ्रूट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ेगा. बता दें कि इलाके के लोग सरकार के इस रेल प्रोजेक्ट से नाखुश हैं. जिसको लेकर, सोमवार को रेशीपोरा के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.   

रेशीपोरा के लोग खास तौर पर बागवानी की जमीन को लेकर चिंतित हैं. उनकी शिकायत है, फलों उगाने के लिए पर्याप्त जमीन की कमी है. ऐसे में, बागानों से गुजरने वाले इस मेगा रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के बनने से दर्जनों परिवारों की जमीन छिन जाएगी. 

इलाके के लोगों का कहना है कि वे सरकार और रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन वे चाहते हैं कि सरकार इस रेलवे लाइन को फलों और फूलों के बागानों से अलग हटकर तैयार करे. 

इसके अलावा, रेशीपोरा के स्थानीय लोगों ने LG मनोज सिन्हा और शोपियां के डिप्टी कमिश्नर से अपील की है, जिला प्रशासन और आला अधिकारी इलाके के लोगों से बातचीत कर इस मामले का समाधान करें.