Ladakh: लद्दाख यूटी में भी 75वें रिपब्लिक डे का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. जहां, लेह में LG रिटायर्ड बिग्रेडियर डॉ. BD मिश्रा ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली.
वहीं, कारगिल के ख्री सुल्तान छु स्पोर्ट्स स्टेडियम में हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव काउंसलर डॉक्टर जाफर अखून ने मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड में लद्दाख पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स की टुकड़ियों के अलावा, अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया.
स्कूली बच्चों की तरफ से इस मौके पर कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए गए. प्रोग्राम के आखिर में मुख्तलिफ सेक्टर्स में नुमायां खिदमात के अलावा, कल्चरल प्रोग्राम और मार्च पास्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को अवार्ड्स से नवाज़ा गया.
गौरतलब है कि कल्चरल प्रोग्राम में मिंजी हाई स्कूल, जबकि मार्च पास्ट में मुठरी पब्लिक स्कूल बारू ने पहली पोजीशन हासिल की.