Jammu and Kashmir: पूरे मुल्क की ही तरह जम्मू-कश्मीर भी गणतंत्रदिवस के जश्न में सराबोर रहा. ऐसे में, प्रदेश की राजधानी श्रीनगर में भारतीय सेना ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा, चतबल गैरीसन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट मनोज दुर्बल ने की. वहीं, इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसके साथ ही कश्मीर के एथलीट्स द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान, उन्होंने भारतीय सेना द्वारा कार्यक्रम के आयोजन पर सेना को शुभकामनाएं दी. साथ ही एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
आपको बता दें कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. चूंकि भारत एक महान राष्ट्र है और इस देश का नागरिक होना, अपने आप में हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
इसके अलावा, श्रीनगर की जनता ने पूरे देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी...