Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी का माहौल तनावपूर्ण है. हमले में मारे जाने वाले मृतकों के परिवारों में दुख का माहौल है.
ऐसे में, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हादसे में मरने वाले हर एक शख्स के परिवार को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके साथ ही, हादसे में घायल प्रत्येक शख्स के परिवार को 50-50 हजार रुपये का वादा किया है.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर एलजी कार्यालय ने एक ट्वीट कर ये घोषणा की है. कार्यलय ने पोस्ट कर लिखा, "रियासी आतंकी हमले में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. घायल तीर्थयात्रियों का जम्मू और रियासी के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है."
गौरतलब है कि हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. रियासी जिले की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. सोमवार सुबह, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में एक सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया. साथ ही पुलिस और सुरक्षाबलों के आला आधिकारी भी मौके पर पहुंच हादसे का जाएजा ले रहे हैं.
वहीं, हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि NIA की एक टीम सोमवार सुबह रियासी पहुंची. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि रविवार शाम शिवखोड़ी मंदिर के दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्रियों पर, आतंकियों ने पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया. जिसकी खबर मिलते ही, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेने के जवान समेत जिले के कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे.
गौरतलब है कि शिव खोड़ी मंदिर के दर्शन के बाद, माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रही 53 सीटर (seater) बस पर आतंकियों ने हमला किया. हमले के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 9 से 10 लोगों की मौत की खबर है.