Jammu and Kashmir : आतंक विरोधी मुहिम में जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है. दरअसल, पुलिस सुरक्षाबलों ने रियासी में एक आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ा है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबकि, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर, रियासी पुलिस को अपने सूत्रों से Arnas sub division में एक आतंकी ठिकाने की जानकारी मिली. जिसके बाद, पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए, डलास बर्नेली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
पुलिस द्वारा इस इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया. जिसमें, 2 डेटोनेटर्स, 12 जिंदा कारतूस, 1 Tape Recorder IED, 1 calculator IED और एक बैटरी शामिल है.
वहीं, रियासी जिले के SSP, IPS मोहिता शर्मा ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. रियासी पुलिस, घाटी में किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी और उग्रवाद गतिविधि को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.