Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना इलाके में बुधवार रात अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस हादसे में एक घर, दो दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है. साथ ही दो भेड़ें और एक गाय की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए.
मिली जानकारी के मुताबिक, चसाना के तमनी गांव में शाम के समय बारिश हो रही थी. तभी अचानक से बादल फटा, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई. मोहम्मद इकबाल नाम के स्थानीय व्यक्ति के घर को नुकसान हुआ, वहीं उनकी दो दुकानें भी मलबे की चपेट में आ गईं. इसके अलावा घर के पास खड़ी उनकी ऑल्टो कार भी मलबे में दब गई.
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन मलबे में दो भेड़ें और एक गाय की मौत हो गई, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई. स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे की मदद करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी और मलबा तेजी से बह रहा था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इधर, जम्मू शहर में भी बुधवार को आए तेज तूफान और बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे टूटे और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं, जिससे गेहूं की फसल और फलों के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है.
फिलहाल नुकसान का पूरा आकलन गुरुवार शाम को ही हो पाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.