Srinagar: लद्दाख दौरे के बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर में ऐंट्री ली. श्रीनगर में राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं.
बीते शुक्रवार को राहुल गांधी कारगिल से होते हुए, कश्मीर के गांदरबल जिले में मौजूद सोनमर्ग हिल स्टेशन पहुंचे. गांदरबल में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी और कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका बेहद ही गर्मजोशी से स्वागत किया.
वहीं, शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी अपने बेटे राहुल से मिलने के लिए श्रीनगर पहुंच गईं हैं. श्रीनगर पहुंचकर सोनिया ने निगीन झील में नाव से सैर की. इसके अलावा श्रीनगर में प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्ऱा के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित पूरा गांधी परिवार कश्मीर में पारिवारिक दौरे पर है. अगले दो दिनों में वे यहां पार्टी की किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे.
राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से लद्दाख की जनता का मिजाज जानने के लिए यहां एक हफ्ते के दौरे पर थे. लद्दाख में राहुल ने यहां के लोकल नौजवानो, लोगों और भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात कर बातचीत की.