Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को कटरा जिले में माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्री (MSME) से जुड़े लोगों के लिए टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया .
वहीं, इस मौके पर आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर कमल पी.पटनायक, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट के डायरेक्ट अरूम कुमार मनहास MSME के ज्वाइंट डायरेक्टर , SIDBI के रीजनल डायरेक्टर, जेके बैंक के रीजनरल हेड और जम्मू कश्मीर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन के अलावा स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड भी मौजूद रहे .
इस प्रोग्राम में तकरीबन 120 इंटरप्रेन्योर ने शिरकत की. आरबीआई के रीजनरल डायरेक्टर ने टाउन हॉल मीटिंग की अहमियत पर रौशनी डालते हुए कहा कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को छोटे, मंझोले सतह की सेनअती यूटिन कायम करने की तरगीब देना है. उन्होंने कहा कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स में कम होती नौकरी के मद्देनजर रोजगार के दूसरे सोर्सेज को सहयोग देना जरूरी है.